news-details

CG : पत्नी की हत्या कर पति ने उठाया खौफनाक कदम, फैली सनसनी

बेमेतरा। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नवविवाहित पति ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम सलधा (मंजगांव) में रहने वाले सलिक साहू ने अपने ही घर में पत्नी सावित्री साहू की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत पहुंचा, जहां एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, दोनों की शादी महज दो साल पहले ही हुई थी।

 

गांव में शोक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्या के कारणों की गहन जांच में जुट गई है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


अन्य सम्बंधित खबरें