कृषि महाविद्यालय महासमुंद में किसान दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कृषि यांत्रिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कृषि महाविद्यालय महासमुंद में दिनांक २३ दिसम्बर किसान दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कृषि यांत्रिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 25 किसानों ने भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. नायक, विभागाध्यक्ष , कृषि मशीनरी एवं शक्ति विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनुराग , अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय महासमुंद ने की, जबकि कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. आदित्य सिरमौर ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर डॉ. आर. के. नायक ने अखिल भारतीय समन्वित परियोजना (FIM) के अंतर्गत अनुसूचित जाती के किसानों को कृषि उपकरण का वितरण किया और उसकी उपयोगिता से न केवल समय और श्रम की बचत होती है, बल्कि उत्पादन क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है इस बात में प्रकाश डाला । अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने अपने उद्बोधन में कहा कि बदलते मौसम और कृषि मजदूर की कमी से घटती उत्पादन में यांत्रिकीकरण ही ऐसा क्रांति है जिससे खेती लाभकारी बनायी जा सकती है। डॉ. आदित्य सिरमौर ने प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों में तकनीकी जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया और उत्पादन, उत्पादकता बढ़ाने में कृषि यंत्रीकरण के महत्व, आधुनिक कृषि यंत्र का राजा ट्रेक्टर के बारे में बताया ।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की और कहा कि यह प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन प्रगति सिंह ठाकुर ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ पी सी चौरसिया ,डॉ निर्मला पटेल, डॉ सुबोध , श्रीमती कोमल, डॉ मुकेश सेठ, डॉ ओकेश, डॉ आदित्य शुक्ला, डॉ शांता , डॉ सुषमा उपस्थित रहे ।
अन्य सम्बंधित खबरें