news-details

CG : महानदी में तैरती मिली 55 वर्षीय महिला की लाश

जांजगीर चांम्पा। शिवरीनारायण से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां महानदी नदी में एक महिला का शव तैरते हुए मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों ने नदी में शव देखे जाने की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद शिवरीनारायण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया।


फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों और ग्रामीण इलाकों में पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कहां की रहने वाली है।

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू पर पुलिस की नजर बनी हुई है।


अन्य सम्बंधित खबरें