CG : बड़े भाई ने परिवार के साथ मिलकर की छोटे भाई की हत्या, पुस्तैनी जमीन विवाद मामला
सूरजपुर। जिले से रिश्ते को तार तार कर देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां बड़े भाई ने परिवार के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं उसकी पत्नी और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
3 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी
यह पूरा मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है। इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो भाईयों के बीच धान बेचने को लेकर विवाद हो गया और बड़े भाई ने परिवार के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। इस घटना में घायल 3 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जमीन को लेकर भाईयों के बीच चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान आनंद राम बताया जा रहा है, जो कि कोट पटना गांव का रहने वाला था। वही उसका आरोपी भाई भोला के साथ पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पुस्तैनी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है और ऐसे में दोनों भाई मिलकर खेती कर रहे थे। आनंद ने भोला को समर्थन मुल्य पर धान बेचने से मना किया था। इसी को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद चल रहा था।
आरोपियों की तलाश जारी
मंगलवार को दोनों के बीच धान को बेचने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में आनंद राम और उसकी पत्नी सहित दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने आनंद राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी पत्नी सहित 3 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।