महासमुंद : ग्राम पंचायत ढांक ने किस काम पर किया कितना खर्च
महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ढांक द्वारा 19 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3,70,328 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें टैंकर द्वारा पानी सप्लाई के लिए 60000 रूपये, निर्वाचन कार्य के लिए 9000 रूपये सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
19 मई 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए ₹50000 सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
निर्वाचन कार्य के लिए ₹9000 उमाशंकर यादव को दिया गया.
कैश बुक, डाटा एंट्री एवं ऑनलाइन कार्य तथा डीएससी निर्माण कार्य के लिए 4850 रुपए महेंद्र कुमार वर्मा को भुगतान किया गया.
22 मई 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट हेतु सर्विस वायर कार्य के लिए 31050 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
31 मई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए 22958 रूपये सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 17950 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 42185 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 16610 रूपये सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 17130 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 9070 रुपए सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 4105 रूपये सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 29440 रूपये सुनील निषाद को भुगतान किया गया.
टैंकर द्वारा पानी सप्लाई (फरवरी मार्च माह के लिए) ₹60000 राजकुमार को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 5450 रुपए खिलावन को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 8880 रुपए खिलावन को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 8400 रूपये खिलावन को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए 13250 रूपये खिलावन को भुगतान किया गया.
15 जुलाई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए ₹12000 उत्तर कुमार यादव को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए ₹8000 उत्तर कुमार यादव को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.