news-details

CG : मां-बेटे की गुमशुदगी और हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पति ही निकला मास्टरमाइंड, 7 गिरफ्तार

कोंडागांव। फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर से लापता महिला भगवती सेठिया और उसके तीन वर्षीय मासूम बेटे के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह मामला साधारण गुमशुदगी का नहीं बल्कि सुनियोजित अपहरण और निर्मम हत्या का था, जिसमें परिवार के ही लोग शामिल पाए गए।

पुलिस जांच के अनुसार महिला भगवती सेठिया और उसके मासूम बेटे का पहले अपहरण किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों के शवों को सबूत मिटाने के इरादे से ओडिशा स्थित एक नदी में फेंक दिया गया। पूरे हत्याकांड की साजिश मृतका के पति रोहित सेठिया ने रची थी, जो इस मामले का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पूरे मामले का पर्दाफाश किया ।
 






मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पति रोहित सेठिया, ससुर रमेशचंद्र सेठिया, सास उर्मिला सेठिया, प्रेमिका बसंती प्रधान, मामा ससुर प्रभुलाल सेठिया, चचेरा भाई नरेश पांडे और दोस्त मिथिलेश मरकाम शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।


अन्य सम्बंधित खबरें