news-details

पुराना कबाड़ कूलर भी देने लगेगा तेज हवा, लगाना पड़ेगा 90 रुपए का ये समान

गर्मी से राहत के लिए हर साल Cooler चलाते हैं लेकिन इस साल कूलर आपको पहले जैसी ठंडी हवा नहीं दे रहा है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं. एक वक्त आता है जब सालों से चल रहे कूलर में लगे पंखे की स्पीड धीमी पड़ जाती है जिससे लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि कूलर तो अब खटारा हो गया है. लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जिसकी मदद से आपका पुराना खटारा कूलर भी ठंडी हवा देने लगेगा.

नए और पुराने कूलर की स्पीड में फर्क समय के साथ आ ही जाता है लेकिन इस परेशानी को घर बैठे आसानी से दूर किया जा सकता है. कूलर में लगे पंखे के साथ आप लोगों को एक छोटी सी डिवाइस अटैच करवानी होगी, इस डिवाइस को अटैच करने के बाद आप लोगों के कूलर में लगा पंखे की स्पीड बढ़ जाएगी.

कितनी है Fan Capactior की कीमत?
फैन कैपेसिटर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीद सकते हैं, ऑफलाइन की तुलना हो सकता है कि ऑनलाइन आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े. अमेजन पर सबसे सस्ता कैपेसिटर 90 रुपए का मिल रहा है, वहीं Havells कंपनी का कैपेसिटर खरीदते हैं तो 189 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.

कैपेसिटर को बाजार से लाकर वैसे तो खुद भी जोड़ा जा सकता है लेकिन हम ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आप टेक्नीशियन को बुलाएं और कैपेसिटर को लगवाएं. कैपेसिटर की कीमत तो कम है लेकिन आप अगर टेक्नीशियन को बुलाते हैं तो आप लोगों को अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे. पंखे के साथ कैपेसिटर लगाने के बाद आप खुद नोटिस करेंगे कि आप लोगों का पुराना खटारा कूलर भी तेज हवा देने लगेगा.

ध्यान दें
कूलर में लगे पंखे के लिए कैपेसिटर खरीदने मार्केट जाएं तो बिजली का सामान बेचने वाली दुकान पर जाकर ये जरूर बताएं कि आपको कैपेसिटर किसके साथ लगाना है. मार्केट में आने वाले कैपेसिटर पर mfd लिखा होता है, दुकानदार को अगर आप बताएंगे कि आपको किस काम के लिए कैपेसिटर चाहिए तो दुकानदार आपको सही mfd वाला कैपेसिटर सजेस्ट कर सकता है.




अन्य सम्बंधित खबरें