
जी एन एम नर्सिंग कॉलेज महासमुंद में साइबर अपराध से संबंधित जानकारी देकर, यातायात सुरक्षा, नशा मुक्ति के संबद्ध में एवं डायल 112 की जानकारी दिया।
जी एन एम नर्सिंग कॉलेज महासमुंद के छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम एवं नया कानून संबंधित जानकारी देकर किया जागरूक
नशा मुक्ति हेतु नेशनल नशा मुक्ति हेल्प लाईन नंबर 14446 एवं मानस हेल्प लाईन नंबर 1933 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में टोल फ्री नंबरों का किया गया प्रचार ।
महासमुंद पुलिस के द्वारा साइबर अपराध, महिला संबंधित अपराध, नशा मुक्ति से संबंधित, यातायात सुरक्षा व अन्य विषय के अपराध की जानकारी देकर किया गया जागरूक।
महासमुंद क्षेत्र के जी एन एम नर्सिंग कॉलेज में साइबर जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई : - किसी भी अनजान व्यक्ति अगर फोन करके ओटीपी पूछता है तो ओटीपी ना बताएं, किसी भी अनजान व्यक्ति फोन करके यह कहे की आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजने का हिदायत दिया गया तथा टोल फ्री नंबर 1930 के संबंध में समझाइश दिया गया तथा डायल 112 के महत्व को भी साझा किया गया जिसमें लगभग 110 छात्राएं एवं प्रशिक्षक लाभान्वित हुए ।