news-details

“स्पेशल हैंडलूम एक्सपो”- भारत में हाथ से बुने उत्पादों का प्रचार

वस्त्र मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय हैंडलूम विकास निगम ने नोएडा में अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में “स्पेशल हैंडलूम एक्सपो” का शुभारम्भ किया।

इस प्रदर्शनी में 13 राज्यों के हथकरघा बुनकर शामिल हुए। इसका उद्देश्य हथकरघा बुनाई की सदियों पुरानी परंपरा पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करना और बुनकरों को उनके उत्पाद सीधे ग्राहकों को बेचने के लिए एक अतिरिक्त मंच प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हथकरघा उत्पादों के 25 स्टॉल हैं जिनमें साड़ियों, ड्रेस मटीरियल, स्टोल, दुपट्टे आदि की बेहतरीन किस्में प्रदर्शित की जाएंगी।

“स्पेशल हैंडलूम एक्सपो, माई हैंडलूम माई प्राइड” प्रदर्शनी 24 अप्रैल 2025 तक सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी।

"ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर (IIGF) के 59 एडिशन का शुभारंभ किया। यह वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया को नई उड़ान देने वाला मंच है, जहां भारत की सांस्कृतिक विरासत, इनोवेशन और क्राफ्ट कौशल का अद्भुत संगम देखने को मिला। चाहे हाथ से बुने वस्त्र हों, लकड़ी की नक्काशी या पर्यावरण अनुकूल गिफ्ट, हर स्टॉल आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणादायक कहानी कह रहा है।" - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार   


अन्य सम्बंधित खबरें