news-details

अब ट्रेन में नहीं होगी पैसे की दिक्क्त, मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में लगा देश का पहला ATM.

अब ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर आपके पास कैश नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, भारतीय रेलवे ने आपके इस समस्या का हल निकाल लिया है. और
अब ट्रेन में ही ATM लगाया गया है. भारतीय रेलवे ने एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस को देश की पहली ऐसी ट्रेन बना दिया है, जिसमें ATM लगा हुआ है. ट्रेन के एसी कोच में लगे इस एटीएम से चलती ट्रेन में ही सभी यात्री कैश निकाल सकते हैं. इस एटीएम को खास तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ट्रेन के पूरी रफ्तार में होने के बावजूद भी ठीक से काम कर सके. साथ ही इसे चोरों से बचाने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं और इस पर चौबीस घंटे सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जाएगी. रेलवे का कहना है कि अगर मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में लगे एटीएम को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिलता है तो फिर लंबी दूरी की अन्‍य ट्रेनों में भी एटीएम लगाए जाएंगे.

यह नई सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है और इसका ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. पंचवटी एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियां वेस्टिब्यूल से जुड़ी हैं, जिससे किसी भी डिब्बे का यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. खास बात यह है कि यही ATM अब मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी उपलब्ध रहेगा, क्योंकि दोनों ट्रेनों में एक ही रैक का उपयोग होता है. इस ऑनबोर्ड ATM से यात्री केवल नकदी ही नहीं निकाल पाएंगे, बल्कि वे इससे चेक बुक मंगवा सकते हैं, अपनी अकाउंट स्‍टेटमेंट चेक कर सकते हैं और अन्य बैंकिंग सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं.

ट्रेन में एटीएम का ट्रायल रन सफल रहा है. हालांकि, इगतपुरी से कसारा के बीच सुरंगों और कमजोर मोबाइल कनेक्टिविटी के चलते सिग्‍नल की समस्‍या रही. पूरी यात्रा के दौरान मशीन ने बढ़िया प्रदर्शन किया. भुसावल डिवीजन की DRM इति पांडे ने बताया “यह हमारी इनोवेशन स्कीम INFRIS का हिस्सा था.
ट्रायल सक्‍सेसफुल रहा है और भविष्य में इस तरह की सुविधाएं और ट्रेनों में भी उपलब्‍ध कराई जाएगी.” ATM में शटर सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, और तकनीकी सुरक्षा उपाय लगाए गए हैं ताकि यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.

ट्रेन में ATM लगने से कैश नहीं होने पर भी यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.


अन्य सम्बंधित खबरें