
सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, फिर से पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर
पिछले एक सप्ताह में देश में सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है। 24 कैरेट गोल्ड 5,010 रुपये महंगा हुआ है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का दाम 4600 रुपये बढ़ा है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का वर्तमान भाव 95,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार, 11 अप्रैल को सोने की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड को लेकर टेंशन बढ़ने से सुरक्षित-निवेश विकल्प माने जाने वाले सोने की मांग बढ़ गई। अमेरिका ने अपने यहां आने वाले चीनी सामान पर नए टैरिफ बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिए हैं। चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।
दिल्ली में सोने का भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कीमत
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
हैदराबाद में भाव
हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
भोपाल और अहमदाबाद में भाव
अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 87750 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 95720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
चांदी का भाव
दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव भी बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह में यह 6000 रुपये महंगी हुई है। वर्तमान कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर है। इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार, 12 अप्रैल को चांदी के भाव में 1500 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। इसके बाद औसत भाव 96200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।