news-details

संघ लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और अन्य पदों पर भर्ती निकली

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने 100 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और अन्य पदों पर निकली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 1 मई 2025 निर्धारित की गई है, जबकि ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटिंग की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है. इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएससी कुल 111 पदों पर भर्तियां करेगा

वैकेंसी डिटेल्स

  1. सिस्टम एनालिस्ट: 1 पद
  2. डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव: 18 पद
  3. असिस्टेंट इंजीनियर: 9 पद
  4. ज्वाइंट असिस्टेंट डायरेक्टर: 13 पद
  5. असिस्टेंट विधान परामर्शदाता: 4 पद
  6. असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर: 66 पद
आवेदन शुल्क कितना है?
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है. हालांकि महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है.

पात्रता मानदंड क्या हैं?
अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं. जैसे, असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ की डिग्री और सरकारी वकील के रूप में 3 साल काम का अनुभव भी होना चाहिए. इसके लिए 30 साल से 40 साल के बीच उम्र सीमा होनी चाहिए.

वहीं, ज्वाइंट असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एं कम्यूनिकेशन या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टेलीकम्यूनिकेशन विषय के साथ बीटेक या बीई या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए. 

इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या एआई या फिजिक्स में मास्टर डिग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स या संचार या वायरलेस या रेडियो विषयों में विशेषज्ञता के साथ डिग्री होनी चाहिए.

कहां आवेदन करें?
संघ लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वो इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.gov.in/ora/ पर सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन करें.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें