
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता, हेल्पलाइन नंबर
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अभी बड़ा हादसा हुआ है। गंगोत्री के पास हर्षिल में बादल फटा है। बादल फटने से खीर गंगा में फ्लैश फ्लड आ गई जिसकी चपेट में धराली गांव आ गया। इस बाढ़ में कई होटल पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की आशंका है। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। कई लोगों के दबे होने की खबर है। धरावी गांव देहरादून से 218 किमी और गंगोत्री धाम से 10 किमी दूर है। रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है।
आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों की सहायता से संबंधित लोगों की जानकारी व अपडेट लिए जा सकते हैं। यह नंबर 01374-222126, 222722 हैं, इसके अलावा 9456556431 (DEOC Uttarkashi) पर भी संपर्क किया जा सकता है।