news-details

कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लेना का प्लान कर रहे, फ्लिपकार्ट में मिल रहा मात्र 12999 रूपये में

कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी भला किसे पसंद नहीं आएगा, यही वजह है कि हम आज आप लोगों के लिए एक ऐसा Smart TV खोजकर लाए हैं जो 13 हजार रुपए से भी कम कीमत में 40 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. 

इस कीमत में Thomson कंपनी का टीवी मिल रहा है, हम आप लोगों को केवल थॉमसन टीवी के बारे में ही नहीं बल्कि 15,000 रुपए तक के बजट में मिलने वाले 40 इंच वाले टीवी मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं.

Thomson 40 inch TV Price
फ्लिपकार्ट पर थॉमसन कंपनी का 40 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी मॉडल 35 फीसदी डिस्काउंट के बाद 12 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है. इस टीवी में 36 वॉट का साउंड आउटपुट, वेब ब्राउजर, स्पोर्ट्स मोड, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार, यूट्यूब, जी5 जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.

60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले इस टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा इस टीवी में 512 एमबी रैम और ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए 4 जीबी स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं. कागजी तौर पर फीचर्स को देखने के बाद हमें इस टीवी में बस एक बड़ी समस्या नजर आई और वो यह है कि ये टीवी सिंगल बैंड 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई सपोर्ट करता है.I

nfinix TV Price
फ्लिपकार्ट पर 15,000 रुपए से कम कीमत में आप लोगों को इनफिनिक्स ब्रैंड का 40 इंच वाला टीवी भी मिल जाएगा. इस टीवी को 36 फीसदी की छूट के बाद 13 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है. 

फीचर्स की बात करें तो ये टीवी जियो हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, सोनी लिव, और इरोज नाउ जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाले इस टीवी के साथ 16 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलता है.

ध्यान दें
हम इनमें से किसी भी स्मार्ट टीवी को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं, ये खबर केवल आप लोगों की जानकारी के लिए है. नया टीवी खरीदने से पहले टीवी को खरीद चुके ग्राहकों के फीडबैक और रेटिंग पर जरूर ध्यान दें, इसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचे.


अन्य सम्बंधित खबरें