
CG : मुख्यमंत्री ने ढाबा में रूककर लिया स्थानीय व्यंजन का स्वाद
मंगलवार को रायगढ़ जिले के दौरे से लौटते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सिमगा में एक ढाबा में रुके और वहां बैठकर स्थानीय व्यंजन का स्वाद लिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने सारंगढ़ से रायगढ़ और रायगढ़ से रायपुर तक का सफर सड़क मार्ग से तय किया।
सुशासन तिहार के अंतर्गत दिनभर की व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उन्होंने ढाबे में भोजन किया और आमजन से सहजता से संवाद स्थापित कर ढाबा पर मौजूद लोगों से आत्मीयता से बातचीत की, हालचाल जाना और उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। न कोई तामझाम, न कोई सुरक्षा का दिखावा, बस एक जननेता की तरह लोगों के बीच बैठकर उन्होंने विश्वास और अपनापन बांटा।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी मौजूद रहे।
अन्य सम्बंधित खबरें