news-details

महासमुंद : ड्युटी कर बैरिक वापस जाते समय नगर सैनिक को मोटर सायकल ने मारी ठोकर

महासमुंद नगर सेना कार्यालय से ड्युटी कर बैरिक वापस जाते समय एक नगर सैनिक को मोटर सायकल ने ठोकर मार दी, जिसके बाद उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

नगर सेना कालोनी माना रायपुर निवासी, भागीरथी नेताम ने बताया कि नगर सेना कार्यालय माना रायपुर में उनके द्वारा वाहन चलाने का कार्य किया जाता है. तथा 05 अप्रैल 2025 को नगर सेना कार्यालय महासमुंद से जरिये उन्हें फोन से सूचना मिला कि उनके पुत्र अमित कुमार नेताम का रोड एक्सीडेंट हो गया है जो सैनिक क्रमांक 181 महासमुंद में पदस्थ है, तथा वह नगर सेना कार्यालय से संत्री ड्युटी कर अपने बैरिक पैदल जा रहा था. इसी दौरान शाम करीब 07:00 बजे महासमुंद से तुमगांव जाने रोड नगर सेना कार्यालय के सामने बेमचा के पास महासमुंद से तुमगांव की तरफ जा रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GD 9422 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये लाकर अमित को साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे अमित रोड पर गिर गया और बायां पैर में चोंट आया, इसके बाद उसके तिर्थराज ठाकुर एवं बालकिशन द्वारा शासकीय अस्पताल खरोरा महासमुंद में ईलाज हेतु भर्ती किये.

मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें