
तुमगांव : मंदिर चौक में ले जाकर अश्लील गाली गलौच कर की मारपीट, मामला दर्ज
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गढसिवनी में एक व्यक्ति को मंदिर चौक में ले जाकर उसके साथ अश्लील गाली गलौच कर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम गढ़सिवनी निवासी उदयचंद ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को वह घरेलु सामान लेने बाजार चौक गया था, जहाँ से वापस आते समय करीबन शाम 05:00 बजे मंदिर पारा गढ़सिवनी के पास ग्राम जोबा का नारायण साहू अपने तीन साथियों के साथ अपनी मोटरसायकल को रास्ते में खड़ा किया था, जिसे उदयचंद ने किनारे लगालो बोला तो वह वाद विवाद कर चला गया.
इसके बाद शाम 06:00 बजे नारायण साहू अपने साथियों के साथ उदयचंद के घर के पास आया और उसे बुलाकर मंदिर चौक में ले गया और मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ हांथ मुक्का एवं धारदार हंथियार से मारपीट किया, जिससे उदयचंद के मस्तक एवं सिर के पीछे चोट आया. घटना को कमलेश सोनकर एवं उदयचंद की मां तिजिया बाई देखी सुनी एवं बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.