
महासमुंद : कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश
हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जन चौपाल में लोगों ने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से एक-एक कर मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी मांगे व समस्याएं रखी। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जन चौपाल में ग्राम गढ़सिवनी में रेत माफियाओं द्वारा हो रहे अवैध रेत खनन हेतु ग्रामवासियों द्वारा आवेदन किया गया जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्राम आमाकोनी तहसील बागबाहरा के निवासी श्रवण चक्रधारी द्वारा नौकरी में ठगी से राशि लेने के संबंध में कार्यवाही की मांग की गई, तुलसी राम साहू कोमाख़ान निवासी द्वारा कब्जे की भूमि का पट्टा प्रदान करने, ग्राम बेमचा निवासी गीता बाई साहू द्वारा महतारी वंदन योजना से लाभान्वित करने, सराईपाली निवासी अनंतराम बिशी द्वारा एरियर्स की राशि का भुगतान करने एवं पटेवा निवासी संतोष कुमार सेन द्वारा पीएम आवास हेतु कलेक्टर को आवेदन दिए गए।
इसी तरह आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।