news-details

युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर, डीआरडीओ जीटीआरई ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर नौकरी निकाली

डीआरडीओ जीटीआरई ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती  निकाली है। नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल बुधवार से शुरू हो चुकी है। पात्र उम्मीदवार 8 मई 2025 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से फॉर्म भर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट https://nats.education.gov.in/ है। अधिसूचना में शैक्षणिक योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया और एप्लीकेशन प्रोसेस से संबंधित जानकारी विस्तार में दी गई है।

रिक्त पदों की संख्या कुल 150 है। जिसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी- इंजीनियरिंग के लिए 75, ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी- नॉन इंजीनियरिंग के लिए 30, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 20 और आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए 25 पद खाली हैं। 

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। हालांकि आयु सीमा सभी के लिए समान है।

योग्यता और आयु सीमा
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी इंजीनियरिंग पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से बैचलर इन इंजीनियरिंग या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएट अप्रेंटिस नॉन इंजीनियरिंग पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीकॉम/बीएससी/बीए/बीबीए/बीसीएस की डिग्री होनी चाहिए। 

डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आईटीआई अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है।

सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियर और नॉन इंजीनियरिंग) पदों पर नियुक्ति के बाद 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड प्रदान किया जाएगा। डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी को 8000 रुपये और आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी को 70000 रुपये प्रतिमा स्टाइपेंड मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक मेरिट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम डीआरडीओ के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें