
महासमुंद : शराब दुकान के बाजू में अवैध शराब एकत्रित कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार.
महासमुंद पुलिस ने एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर शीतली नाला देशी शराब दुकान के बाजू में अवैध शराब एकत्रित कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति शीतली नाला देशी शराब दुकान के बाजू में सफेद व पीला रंग का 2 बोरी में शराब एकत्रित कर रखा है, सूचना पर पुलिस घटना स्थल शीतली नाला देशी शराब दुकान के बाजू पहुंची जहां एक व्यक्ति मिला, जिसका नाम लक्की गिरी गोस्वामी पिता स्व. काजू गिरी गोस्वामी उम्र 19 वर्ष, आमाकोनी वार्ड नंबर 07 थाना खल्लारी का रहने वाला बताया गया है.
जिसके कब्जे में रखा एक प्लास्टिक सफेद बोरी के अंदर 70 पौवा देशी प्लेन शराब एवं एक पीला बोरी के अंदर 70 पौवा देशी प्लेन शराब कुल जुमला 140 पौवा शराब रखा मिला, आरोपी के पास से पुलिस ने देशी प्लेन शराब कुल 140 पौवा शराब प्रत्येंक शीशी में 180 एमएल भरी हुई कीमती 11200 रूपये को जप्त कर आरोपी लक्की गिरी गोस्वामी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया है.अन्य सम्बंधित खबरें