news-details

तुमगांव : भैंस चोरी होने पर मामला दर्ज

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम भोरिंग स्कुल के अहाता के पास से भैंस चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार यादव 14 मार्च 2025 को सुबह 9:00 बजे 4 नग भैंस को चरने के लिए छोड़ा गया था, जो गांव के तालाब के पास जाती थी और वापस नही आई, दिनेश ने आसपास के गांवो में पता तलाश किया, जो कहीं पता नहीं चला चलने पर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

दिनेश ने बताया कि 3 नग भैंस का उम्र 3 साल, 1 भैंस का उम्र 4 साल, 4 नग भैंस नस्ल मुर्रा, सिंग गोल, एक भैंस के माथे पर चांदी सफेद बाल कीमती करीबन 6 लाख 20 हजार रुपये चोरी हुआ है.

मामले में तुमगांव पुलिस ने गुम मवेशी क्रमांक 01/25 की जांच किया गया, जांच के दौरान गवाह गौतम साहू से पुछताछ करने पर बताये कि संतराम साहू, नंदकुमार ढीढी, भुखन द्वारा ग्राम भोरिंग स्कुल के अहाता के पास बैठे 4 नग भैंस को हाक कर ले गये है. जिनपर पुलिस ने अपराध धारा 3(5)-BNS, 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें