
तुमगांव : ट्रेलर में जलकर हुई थी चालक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
तुमगांव पुलिस ने ग्राम कोडार के पास ट्रेलर में जलकर हुई चालक की मौत के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है.
मिली जानकारी के अनुसार सोलापुर, महाराष्ट्र निवासी कृष्णा पिता बसंत उम्र 48 साल 08 अप्रैल 2025 को अपने ट्रेलर क्रमांक MH 46 BU 5122 में लोडर मशीन लोडकर रायपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान शाम करीबन 5.30 बजे NH 53 रोड ग्राम कोडार के पास ट्रेलर का टायर फटने से रोड किनारे बने पुलिया से टकराया जिससे ट्रेलर में आग लग गया एवं ट्रेलर चालक कृष्णा को चोट लगने से निकल नहीं पाया और आग से जलकर उसकी मृत्यु हो गई.
पुलिस द्वारा सम्पूर्ण मर्ग जांच के आधार पर पाया गया कि कृष्णा अपने ट्रेलर क्रमांक MH 46 BU 5122 का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने पुलिया से टकराने से वाहन में आग लग गया जिससे जलकर मृत्यु हुआ है, अपराध धारा 106(1) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.