news-details

बर्जर पेंट्स ने लॉन्‍च की ‘गर्मी गॉन, ठंडक ऑन’ पहल; नए होम कूलिंग पेंट्स के साथ अब गर्मी को कहिए अलविदा

मध्य प्रदेश, अप्रैल 2025: बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ रही पेंट कंपनी है, ने अपने नए होम कूलिंग पेंट्स लॉन्च किए हैं। इनमें वेदरकोट एंटी डस्ट कूल, रूफ कूल एंड सील और टैंक कूल पेंट्स शामिल हैं। कंपनी ने गर्मी और तापमान में लगातार बढ़ोतरी को ध्‍यान में रखते हुए ये पेंट्स बनाए हैं। लोगों को घर को ठंडा रखने के लिए अच्छे और पर्यावरण के अनुकूल समाधानों की जरूरत है। ये पेंट्स घर को ठंडा रखने में मदद करते हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना आरामदायक माहौल प्रदान करते हैं।

जलवायु परिवर्तन के प्रभाव बेहद गंभीर हो रहे हैं। इससे शहरों में "अर्बन हीट आइलैंड" की समस्या बढ़ रही है, जहाँ ज्यादा आबादी, कंक्रीट की इमारतें और कम पेड़-पौधों की वजह से तापमान बहुत ज्यादा रहता है। इसके कारण लोग घर को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बिजली की खपत और बिल दोनों ही तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही, बिजली की ज्यादा माँग से न सिर्फ पॉवर ग्रिड पर दबाव पड़ता है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन भी बढ़ता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है।

बढ़ते तापमान से निपटने के लिए घर को ठंडा रखने वाले ड्यूरेबल प्रोडक्‍ट्स बहुत जरूरी हो गए हैं, खासकर उन इलाकों में जहाँ गर्मी ज्यादा पड़ती है और लोग अलग-अलग घरों में रहते हैं। बर्जर पेंट्स ने भारतीय घरों को ठंडा रखने के लिए एक आसान, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक अपनाई है। अपनी होम कूलिंग पेंट्स रेंज ‘वेदरकोट एंटी डस्ट कूल, रूफ कूल एंड सील और टैंक कूल’ के जरिए कंपनी ने ऐसे पेंट्स बनाए हैं, जो घर के अंदर का तापमान काफी कम कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से बिजली की खपत अधिक करने वाले कूलिंग साधनों पर निर्भरता कम हो जाती है। ये पेंट्स आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं, सस्ते हैं और कम तकनीक की जरूरत रखते हैं। इसलिए, ये उन परिवारों के लिए बहुत उपयोगी हैं, जिनकी आमदनी कम है और जो एयर कूलर जैसे साधन नहीं खरीद सकते। बर्जर पेंट्स के ये होम कूलिंग पेंट्स तापमान को 10 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकते हैं। ये गर्मी को सतहों तक पहुँचने से रोकते हैं, जिससे गर्म शहरों में बिजली की बचत होती है और पर्यावरण के अनुकूल जीवन को बढ़ावा मिलता है।

वेदरकोट एंटी डस्ट कूल बाहरी दीवारों के लिए धूल से बचाव और सतह को ठंडा रखने का दोहरा फायदा देता है। यह दीवारों की चमक बरकरार रखता है और तापमान कम करता है। होमशील्ड रूफ कूल एंड सील छतों (कंक्रीट और एस्बेस्टस से बनी छतों के लिए भी) को गर्मी से बचाता है और वॉटरप्रूफ कोटिंग देता है। होमशील्ड टैंक कूल खासतौर पर रूफटॉप पानी की टंकियों के लिए बनाया गया है। यह टंकी के पानी को ठंडा रखता है, खासकर जहाँ धूप सीधे टंकी पर पड़ती हो।

आजकल बिजली की बचत और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा मिल रहा है। बर्जर पेंट्स के ये कूलिंग प्रोडक्ट्स भारतीय घरों को गर्मी से राहत देते हैं। ये बिजली खाने वाले उपकरणों की जरूरत कम करते हैं और आसान तरीके से सतह को ठंडा रखकर पर्यावरण के अनुकूल रहने में मदद करते हैं।

बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री अभिजीत रॉय ने कहा, “हम आधुनिक जीवन की चुनौतियों को बखूबी समझते हैं। इसलिए, हम ऐसे समाधान देना अपनी जिम्मेदारी मानते हैं, जो भविष्य को ध्यान में रखें और रोजमर्रा की जिंदगी के लिए उपयोगी हों। बढ़ता तापमान एक बड़ी समस्या है, और हमारा फोकस ऐसे नए प्रोडक्‍ट्स पेश करने पर है, जो तुरंत राहत दें और लंबे समय तक पर्यावरण के लिए फायदेमंद रहें। वेदरकोट एंटी डस्ट कूल, होमशील्ड रूफ कूल एंड सील, और होमशील्ड टैंक कूल जैसे प्रोडक्ट्स भारतीय परिवारों को बदलते मौसम और जलवायु के साथ बेहतर और स्मार्ट तरीके से तालमेल बिठाने में मदद करते हैं।“


अन्य सम्बंधित खबरें