
CG : खेत में बोर पंप चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
रायगढ़। जिले में आज सुबह बोर पंप चालू चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बायसी के लाखपतरा निवासी रामप्रसाद राठिया आज सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास अपने खेत की तरफ गया हुआ था, जहां बोर पंप चालू करने के दौरान उसकी करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। काफी देर तक राम प्रसाद के घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी और भांजा जब उसे ढूंढने खेत की तरफ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रामप्रसाद का शव खेत में पड़ा हुआ था। इस घटना की जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई और देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
खेत में करंट की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम धु्रव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले की जांच शुरू की।