
खल्लारी : मेला देखने आया परिवार, ट्रैक्टर की हुई चोरी
खल्लारी में ट्रैक्टर से मेला देखने आये एक परिवार की ट्रैक्टर चोरी हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नंबर 10 बागबाहरा निवासी गणेश रात्रे 13 अप्रैल 2025 को अपने मालिक राजू दीप के ट्रैक्टर क्रमांक CG 06 HA 9285 में ट्राली में अपने पूरा परिवार को बिठाकर मेला घुमाने खल्लारी आया था, तथा ट्रेक्टर को बिजली आफिस के सामने खल्लारी में खड़ा किया था.
इसके बाद गणेश का पूरा परिवार ट्रैक्टर से उतर कर मेला घुमने जा रहा था तो ट्रेक्टर का पुराना ड्रायवर जितेंद्र यादव वही मिला, जिसके बाद सभी लोग मेला घुम कर रात्रि 11:30 करीब वापस आये तो देखा कि ट्रेक्टर की ट्राली बिजली आफिस के पास खड़ी है, पर ट्रैक्टर का इंजन नहीं है. जिसका आसपास पता करने से ट्रैक्टर का इंजन नहीं मिला जो चोरी हो गया था.
इसके बाद गणेश ने ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना अपने मालिक को फोन से बताया, गणेश को शंका है कि पुराना ड्राईवर जितेंद्र यादव उक्त ट्रेक्टर इंजन को चुराया हो सकता है ट्रेक्टर का कीमत करीब चार लाख साठ हजार है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.