news-details

महासमुंद : घर के सामने गली में खड़ी गाड़ी चोरी

महासमुंद के वार्ड क्रमांक 13 पंजाबी पारा से मोटर सायकल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 13 पंजाबी पारा महासमुंद निवासी रिवन्‍दर सिंह चावला 07 अप्रैल 2025 को अपने घर में था, जिसके पास शाम करीब 06:00 बजे दीपक तिलवानी महावीर नगर रायपुर निवासी अपने मोटर सायकल स्कूटर होण्डा नेवी क्रमांक CG 04 LJ 7846 में निजी काम से मिलने आया था.

दीपक अपने गाड़ी को रिवन्‍दर के घर के सामने गली में खड़ी कर अंदर आया, और कुछ समय बाद करीब 07:00 बजे घर जाने के लिए निकला तो वहां स्कूटर होण्डा नेवी क्रमांक CG04 LJ 7846 कीमती करीबन 20,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जा चूका था.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें