
सरायपाली : ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों का पंचायत सचिव का प्रभार लेने से इंकार
सरायपाली के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों ने जिला पंचायत महासमुंद को पंचायत सचिव का प्रभार लेने से इंकार कर दिया है, गौरतलब है कि पंचायत सचिव अपनी कुछ मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं, जिसके चलते पंचायत की व्यवस्था चरमरा गई है.
जिसके बाद पंचायत में व्यवस्थों को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु जिला पंचायत महासमुंद द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों को पंचायत सचिव के पद पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. जिसे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपकर अतिरिक्त प्रभार लेने से इंकार कर दिया. मौके के साथ ही उन्होंने पीएम आवास प्रशिक्षण व सर्वे के कार्य से भी मुक्त करने की मांग कर दी.
कृषि विस्तार अधिकारीयों ने बताया कि वर्त्तमान वे 20 से 25 गाँव का अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं, तथा वर्त्तमान में खरीब सीजन में उन्हें कृषि से संबंधित विभिन्न कार्य करने हैं, तथा विभागीय योजना का काम समय सीमा के पूर्व करना है, यदि उन्हें गैर विभागीय कार्य में लगाया जाता है तो उनके विभागीय कार्य प्रभावित होंगे जिसके चलते वे इसे करने में असमर्थ हैं और उन्होंने पंचायत सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किये जाने की बात कही है.
ज्ञापन सौपने केशलाल पैकरा, भीमेश्वर साहू, जितेन्द्र पटेल, तरूण पटेल, विजय पटेल, गरिमा वर्मा, विभा रामटेक, पुष्पा पटेल, ललित चौहान, अखिलेश तिग्गा, अजय साहू, नरेंद्र ध्रुव, कृष्ण नारंग, अंजना जांगडे, रिमांचल प्रधान आदि उपस्थित रहे.