
Wireless Earbuds 1000 से कम कीमत पर Amazon Mega Electronics Days में मिल रहा
Wireless Earbuds अच्छी साउंड और डीप बेस क्वालिटी वाले हैं। म्यूजिक हो या गेमिंग, बेहतर एंटरटेनमेंट के लिए हर कोई इयरबड्स को ही इस्तेमाल करना पसंद करता है। वायरलेस इयरबड्स साइज में काफी कॉम्पैक्ट होते हैं, जिससे इन्हें कैरी करना आसान होता है। इन इयरबड्स में ड्यूरेबल बैटरी लाइफ भी मिलती है, जिससे एक बार चार्ज करके आप इन्हें काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। ये इंस्टेंट चार्जिंग भी सपोर्टेड हैं, जो आपके एंटरटेनमेंट को सीमलेस बना सकता है।
बढ़िया वायरलेस इयरबड्स के लिए आप Amazon Mega Electronics Days में मिल रहे टॉप इयरबड्स को ले सकते हैं। इन इयरबड्स को यूजर्स काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। ये सभी वायरलेस इयरबड्स आपको 1000 रुपये से भी कम प्राइस पर दिए गए हैं। इस लिस्ट में कई टॉप ब्रैंड्स के इयरबड्स भी उपलब्ध हैं।
यह Noise Buds Wireless Earbuds क्वाड माइक वाला है, जिसमें ENC सपोर्ट भी दिया गया है। इस वायरलेस इयरबड्स का कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन इसे और भी बेहतर बनाता है। इसे मात्र 10 मिनट चार्ज करके आप 200 मिनट तक इस्तेमाल का सकते हैं। यह लो लेटेंसी वाला इयरबड्स गेमिंग के लिए भी बढ़िया हो सकता है। इसका 13mm ड्राइवर साउंड और बेस को बेहतर बनाता है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 वर्जन मिलता है।
बढ़िया म्यूजिक एक्सपीरियंस और कॉलिंग के लिए आप इस boAt Airdopes 311 Pro इयरबड्स को ले सकते हैं। यह वायरलेस इयरबड्स ट्रांसपेरेंट लिड वाला है, जो इसके लुक को काफी आकर्षक भी बना देता है। बेहतर गेमिंग के लिए इसमें लो लेटेंसी भी दी जा रही है। यह टीडब्ल्यूएस वाला वायरलेस इयरबड्स यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहा है। इस इयरबड्स को Amazon Deals से 82% के डिस्काउंट पर ले सकते हैं।
आकर्षक लुक में मिल रहा यह ZEBRONICS TWS Earbuds काफी कमाल का है। इस इयरबड्स में इन-बिल्ट माइक भी दिया गया है, जिससे आप हैंड्स फ्री कॉलिंग के साथ ही वॉइस असिस्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। यह पोर्टेबल डिजाइन वाला लेटेस्ट इयरबड्स है। इस इयरबड्स का स्प्लैश प्रूफ डिजाइन इसे काफी बेहतर बनाता है। यह वायरलेस स्टीरियो साउंड वाला इयरबड्स है। इस इयरबड्स को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी मंगवाया जा सकता है।
यह पोर्टेबल Portronics Bluetooth Earbuds आईपीएक्स4 रेटेड वॉटर रेजिस्टेंट प्रोटेक्शन वाला है। इस इयरबड्स का लाइटवेट डिजाइन और भी बेहतर बनाता है। इसमें लो लेटेंसी के साथ ही टोटल 20 घंटे तक का प्लेटाइम भी मिलता है। बढ़िया साउंड और बेस के लिए इस इयरबड्स में 8mm का ड्राइवर भी दिया गया है। इस इयरबड्स को टच से भी कंट्रोल किया जा सकता है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिल रहा है।
एचडी माइक के साथ मिल रहे इस pTron Bassbuds TWS Earbuds में स्टीरियो कॉल्स का फंशन है। यह वॉइस असिस्टेंट रेडी इयरबड्स फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इस इयरबड्स में कलर्स के कई ऑप्शन भी दिए गए हैं, जो आपको काफी पसंद भी आ सकते हैं। यह इयरबड्स बेहतर कॉलिंग और एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस भी दे सकता है। यह लेटेस्ट वायरलेस इयरबड्स लगभग सभी स्मार्टफोन से कनेक्ट भी हो जाता है।