
महासमुंद : नहर का पानी के जाने के लिए आपस में भिड़ा दो परिवार, मामला दर्ज.
महासमुंद थाना क्षेत्र ग्राम परसवानी में नहर के पानी को खेत और तालाब में ले जाने के लिए दो परिवार आपस में मारपीट, गाली गलौच करने लगे, जिसकी शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज किया गया है.
वार्ड न0 13 ग्राम परसवानी निवासी एवं पंच टेमन लाल चन्द्राकर ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 को दोपहर 03:00 बजे करीब नहर से पानी छोड़ा गया है, जिसको गांव के तालाब मे पानी भराव हेतु गांव के जितेन्द्र चन्द्राकर, गजेन्द्र साहू, बेनु साहू के साथ उपर खार खेत तरफ गये थे.
गांव के राहुल साहू ने नहर के पानी को अपने खेत में ले जाने के लिए नहर को काटा, जिसे अभी खेती में पानी मत जाने दो तालाब को भर जाने से उसके बाद एक दो दिन के बाद खेत में पानी ले लेना कहने पर राहुल साहू मैं पानी लूँगा कहते हुये गाली गलौज कर अपने घर चला गया.
इसके बाद टेमन लाल चन्द्राकर अपने साथियो के साथ नहर के पानी को तालाब मे छोड़वाकर वापस घर आ रहा था, कि राहुल के घर के पास करीब 08:00 बजे राहुल की मां लता साहू उसे रोककर बोली की हम लोग को क्यो नहर का पानी नही दे रहे इतने में राहुल साहू आया और टेमन को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये अपने घर के लोगो को बुला लिया और हाथ मुक्का डंडा से मारपीट करने लगे तथा उसकी मां लता साहू, सेखीन साहू, कविता साहू व अन्य मिलकर कर मां बहन की अश्लील गाली गुप्ताकर कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का झापड एवं डंडा से मारपीट किये.
मारपीट करने से टेमन के चेहरा दोनो तरफ आंख के नीचे चोट खरोच, गर्दन ,सिर, दोनो पैर चोट लगा है. घटना को वहां पर उपस्थित टेमन लाल चन्द्राकर के भाई अनिल, भतीजा खुबचंद चन्द्राकर एवं साथी जितेन्द्र चन्द्राकर, गजेन्द्र साहू, बेनु साहू देख सुने व बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया.
जबकि वार्ड न0 17 परसवानी निवासी राहूल साहू ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 को दोपहर के समय वह अपने खेत में नहर का पानी ले जाने के लिए गया था, जहाँ उसी समय गांव के पंच टेमन चन्द्रानकर आया और बोला तुम नहर के पानी को खेत मे क्यों ले रहे हो, नहर के पानी को गांव के तालाब के लिए छोड़ा गया है कहकर गाली गुप्तार करने लगा तथा हाथ, झापड़ व प्लास्टिक के पाईप से मारपीट किया. मारपीट से राहुल के सिर के पीछे तरफ चोट लगा, तथा उस समय वे आपस में सुला हो गये.
इसक एबाद रात्रि करीब 08:00 बजे जब राहुल अपने घर के पास अपनी मां बहन के साथ बाहर मे बैठा था उसी समय पंच टेमन चन्द्राकर उसके घर तरफ से वापस अपने घर जा रहा था, जहाँ राहुल की मां लता साहू पंच को रूकवाकर बोली की मेरा बेटा राहुल को खेत में क्यों मारपीट किया है. ऐसा कहने पर टेमन गुस्सा होकर राहुल को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तारर कर हाथ मुक्का व झापड़ से मारपीट करने लगा जिसे देख मां लता साहू, राहुल की बहन सेखीन साहू, चाची कविता साहू बीच बचाव करने आये तो उन्हेु भी टेमन चन्द्रा्कर उसका का भाई अनिल चन्द्रा कर व भतिजा खुबचंद भी आ गये और तीनो राहुल तथा उसकी मां लता साहू, बहन सेखीन साहू, चाची कविता साहू को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा जान से मारने की धमकी देने लगे.
टेमन चन्द्राकर राहुल के बाये हाथ के उगंली को दांत से काट दिया जिससे उगंली में खुन निकलने लगा, मारपीट करने से राहुल, लता साहू, कविता, सेखीन को चोट लगा है. घटना को राहुल का चचेरा भाई मिथलेश साहू, खेमीन साहू और अन्य आस पड़ोस के लोग देखे सुने है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.