news-details

महासमुंद : नेहरु युवा केंद्र द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम

नेहरु युवा केंद्र महासमुंद (युवा कार्यक्रम एव  खेल मंत्रालय भारत सरकार )एव शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वधान में 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी के निर्देशानुसार आयोजन किया गया.

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एव माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आई टी आई प्राचार्य जी एस साहू के मार्गदर्शन में अंबेडकर जयंती  मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच एल वर्मा ने कहा कि यह दिन न केवल बाबा भीमराव अम्बेडकर के जीवन और संघर्षों को याद करने का मौका है, बल्कि न्याय, सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी यह बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृतेश चंद्राकर ने बताया कि डॉ. अंबेडकर एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता और भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक थे. प्रशिक्षण अधिकारी भूपेंद्र कुमार साहू ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब हम अंबेडकर जयंती को मना रहे हैं, तो हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की स्थापना करें, शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाएं, और भारत को एक सशक्त, समान और समावेशी राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें. नेहरू युवा केंद्र महासमुंद से अशोक चक्रधारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर राजेश कन्नोजे, उपस्थित रहे.


अन्य सम्बंधित खबरें