
CG: 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, राजधानी रायपुर में 15 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला.
छत्तीसगढ़ के 12 वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि राजधानी रायपुर में 15 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर की ओर से मंगलवार, 15 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
इस रोजगार मेले का आयोजन राजभवन के पीछे, पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. इसमें कई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. जहां युवाओं को नौकरी के साथ ही अच्छा खासा वेतन भी दिया जाएगा.
इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां जैसे – Monnet Talk Business, PVR Inox Ltd, Raipur कंपनी हिस्सा लेंगी. जहां इन कंपनियों में 34 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सीधे साक्षात्कार लिए जाएंगे.
इस जॉब फेयर में जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, उनमें शामिल हैं- सेल्स जॉब्स, बैक ऑफिसर, टेली कॉलर, सर्विस एसोसिएट, टेक्नीशियन, एक्जीक्यूटिव अकाउंट आदि.और शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास, स्नातक (विशेषकर B.Com), आईटीआई (इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड) उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
बात करें वेतन की तो, चयनित आवेदकों को उनके कार्य अनुभव और पद के अनुसार 15 हजार रुपए से 26 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को निश्चित तिथि और समय पर अपने साथ बायोडाटा लाना होगा. दस्तावेजों में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां, अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो तो)
जिन युवाओं को रोजगार मेले में शामिल होना है वो रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं.