news-details

बागबाहरा : अपनी खेती में शराब की बिक्री करने वाले को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

बागबाहरा पुलिस ने 14 अप्रैल 2025 को ग्राम भदरसी के ग्रामीणों के सूचना पर एक आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भदरसी के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुचना दिया कि ग्राम घांसीनगर के जोगी राम नायक पिता सुन्दर लाल नायक अपने मोहबा खार ग्राम घांसीनगर में अपने खेती के पास महुआ झाड़ के नीचे देशी प्लेन शराब एवं महुआ शराब को रखकर बिक्री कर रहा था, जिसे गांव वाले पकड़कर ग्राम भदरसी के शीतला मंदिर के पास आरोपी और पकड़े गये शराब को रखे है.

इसके बाद पुलिस मौके में जाकर जहां गांव वाले आरोपी को शराब के साथ पकड़कर रखे थे वहां जोगी राम नायक पिता सुन्दर लाल नायक उम्र 32 वर्ष निवासी घांसीनगर से पकड़े गये शराब के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त शराब को अपना होना और ग्राम भदरसी के ग्रामीणों द्वारा खेती के पास महुआ झाड़ के नीचे पकड़ना और ग्राम भदरसी के शीतला मंदिर के पास लाना बताया.

जिसपर पुलिस ने एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर 08 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 -180 एमएल भरी हुई, 06 पाऊच महुआ शराब प्रत्येक पाऊच में करीबन 180-180 एम एल भरी हुई कीमती 640 रूपये, 02- 06 पाऊच महुआ शराब प्रत्येक पाऊच में करीबन 180-180 एम एल भरी हुई कुल 1260 एम एल कीमती 500/- रूपये जुमला शराब 02 लीटर 700 एमएल जुमला कीमती 1140 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें