news-details

खल्लारी मेला स्थल से ट्रैक्टर की चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

आरोपीयों के कब्जे से महिन्द्रा कंपनी का ट्रैक्टर कीमती 4,60,000 रूपये बरामद।

सायबर सेल एवं थाना खल्लारी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गणेश रात्रे पिता अंजोर रात्रे ग्राम खल्लारी ने थाना खल्लारी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13 अप्रैल 2025 को अपने मालिक राजू दीप के ट्रैक्टर क्र. CG06HA9285 में ट्राली में बिठाकर अपने पूरा परिवार को मेला घुमाने खल्लारी आया था ट्रैक्टर को बिजली आफिस के सामने खल्लारी में खड़ा किया था उसी समय जब हम पूरे परिवार ट्रैक्टर से उतर कर मेला घुमने जा रहे थे जिसके बाद हम लोग मेला घुम कर रात्रि 11:30 करीब वापस आये तो देखा कि ट्रैक्टर की ट्राली बिजली आफिस के पास खड़ी है ट्रैक्टर का इंजन नहीं था जिसका हम लोग आसपास पता किये कि ट्रेक्टर इंजन नहीं मिला प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध/धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीर को सक्रिय कर ट्रैक्टर चोरी के संबंध में पतासाजी किया गया तथा उक्त ट्रेक्टर के पुराने ड्राईवर के बारे मे भी पूछताछ कि जा रही थी। कि मुखबिर से सूचना में मिला कि ट्रैक्टर के पुराने ड्राईवर जितु यादव को घटना स्थल के आस पास देखा गया है।

पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर जितु यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपना (01) जितु यादव पिता बुधराम यादव उम्र 34 वर्ष सा. कल्याणपुर बागबाहरा, महासमुन्द का निवासी होना बताया। जिससे उक्त ट्रैक्टर के संबंध में पूछताछ करने पर ट्रेक्टर को अपने साथी कन्हैया ध्रुव व टिकेश्वर ठाकुर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि तीनों मिलकर मेला गये जहां पर बिजली ऑफिस खल्लारी के पास वाहन पार्किंग के पास ट्राली सहित ट्रैक्टर में से इंजन को चोरी कर टीकेश्वर ठाकुर के ग्राम घोघरा के घर में ब्यारा में छुपाकर रखना बताया।

पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी (02) टीकेश्वर ठाकुर पिता थनवार ठाकुर उम्र 18 वर्ष सा. भानपुर थाना बागबाहरा, महासमुन्द तथा (03) कन्हैया ध्रुव पिता यशवंत ध्रुव उम्र 35 वर्ष सा. भानपुर, थाना बागबाहरा, महासमुन्द को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से महिन्द्रा कंपनी का इंजन ट्रेक्टर कीमती 4,60,000 रूपये जप्त कर 03 आरोपीयों के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध धारा 303(2) बीएनएस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।


अन्य सम्बंधित खबरें