news-details

महासमुंद : ग्राम कोदोंपाली में पुलिस ने दी नशा मुक्ति एवं डायल 112 की जानकारी

साइबर अपराध से संबंधित जानकारी देकर, यातायात सुरक्षा, नशा मुक्ति के संबद्ध में एवं डायल 112 की जानकारी दिया।

महासमुंद पुलिस के द्वारा साइबर अपराध, महिला संबंधित अपराध, नशा मुक्ति से संबंधित, यातायात सुरक्षा व अन्य विषय के अपराध की जानकारी देकर किया गया जागरूक। आम जनता को साइबर अपराध के बारे में बताया गया।

पुलिस चौंकी बुंदेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदोपाली में साइबर जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें जनता को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई : - किसी भी अनजान व्यक्ति अगर फोन करके ओटीपी पूछता है तो ओटीपी ना बताएं, किसी भी अनजान व्यक्ति फोन करके यह कहे की आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजने का हिदायत दिया गया तथा टोल फ्री नंबर 1930 के संबंध में जनता के सामने समझाइश दिया गया तथा डायल 112 के महत्व को भी जनता के सामने साझा किया गया जिसमें कोदो पाली के ग्रामवासी सम्मिलित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें