news-details

महासमुंद : चाकू लहराकर लोगों को आतंकित करने वाला गिरफ्तार

महासमुंद  पुलिस ने 14 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर बरबसपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति को चाकु रख कर लहराते हुए आम जन को आतंकित करते गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई की बरबसुपर मोड़ एनएच 53 रोड़ किनारे ग्राम बिरकोनी के पास एक व्यक्ति हाथ में चाकु रख कर लहराकर आम जन को आतंकित कर रहा है, मुखबीर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने मौके में एक व्यक्ति को चाकु लहराकर आमजनो को डराते धमकाते पकड़ा है, जिसका नाम बली राम माण्डकले पिता पकलू राम माण्डहले उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 20 ग्राम बिरकोनी थाना व जिला महासमुंद का रहने वाला बताया गया है.

पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से एक चाकु जप्त कर आरोपी बली राम माण्डरले पिता पकलू राम माण्डंले उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 20 ग्राम को गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें