
CG मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए है. वहीं गर्मी के मौसम में हो रही बारिश ने थोड़ी राहत दी है. लेकिन दिन के समय गर्मी से सबका हाल बेहाल है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, गरज-चमक और बूंदाबांदी हो सकती है. प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका का असर दिखाई दे रहा है, जिसके चलते एक-दो स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो सकता है. अगले तीन दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस और उत्तर छत्तीसगढ़ में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1-2°C की क्रमिक वृद्धि देखने को मिल सकती है. हालांकि अगले 5 दिनों तक मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहने की भी संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन तथा हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र राजनांदगांव रहा, यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया.
दरअसल, प्रदेश में मौसम में बदलाव के पीछे कई मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं. एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मन्नार की खाड़ी तक लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है. वहीं दूसरी द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ और असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके अलावा, बिहार के ऊपर लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है.