
सरायपाली : संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर का आकस्मिक दौरा, चार माह से बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षक निलंबित
आज शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोरेसिंहा विकास खण्ड सरायपाली जिला महासमुन्द का आकस्मिक निरीक्षण संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पांडेय , शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान भोजराज सिदार दिनांक 19 दिसंबर 2024 से बिना किसी सूचना के लगातार शाला में अनुपस्थित पाये गये। संस्था के प्राचार्य द्वारा उक्त शिक्षक की अनुपस्थिति की सूचना उच्च कार्यालय को सूचित किया गया था। भोजराज सिदार व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोरेसिंहा विकास खण्ड सरायपाली जिला महासमुन्द को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के धारा 3 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। भोजराज सिदार व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोरेसिंहा विकास खण्ड सरायपाली जिला महासमुन्द को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर जिला गरियाबंद (छ.ग.) नियत किया गया है।
निरीक्षण के दौरान संस्था के 08 शिक्षकों का शिक्षक डायरी अधूरा पाया गया।
शिक्षक डायरी अपूर्णता को लेकर संयुक्त संचालक द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया।सभी शिक्षकों को नियमित शिक्षक डायरी संधारण हेतु निर्देशित किया गया, साथ मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी भी उपस्थित रहे।साथ ही नई शिक्षा नीति के परिपालन के दृष्टिगत ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प आयोजित करने हेतु प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार प्रधान को निर्देशित किया गया।