
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों निकली नौकरी, 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन
एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती हेतु आवेदन पत्र 21 अप्रैल से 05 मई 2025 तकआमंत्रित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 04 पदों एवं सहायिका के 16 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 03 आंगनबाड़ी केंन्द्र बंगालीपारा उत्तर, पटपरिया वार्ड क्र. 11 आंगनबाड़ी केंन्द्र किसानराईस मिल, डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्र. 45 आंगनबाड़ी केंन्द्र जोड़ा बहेरा एवं संतगहिरा गुरू वार्ड क्र. 46 आंगनबाड़ी केंन्द्र खालपारा में रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका हेतु श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 03 आंगनबाड़ी केंन्द्र बंगालीपारा उत्तर, गोधनपुर वार्ड क्र. 05 आंगनबाड़ी केंन्द्र सिकटापारा, गोधनपुर वार्ड क्र. 05 आंगनबाड़ी केंन्द्र महेश्वर गली, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र. 10 आंगनबाड़ी केंन्द्र निचेपारा, पटपरिया वार्ड क्र. 11 आंगनबाड़ी केंन्द्र किसानराईस मिल, नमनाकला वार्ड क्र. 14 आंगनबाड़ी केंन्द्र पानी टंकी के पास, नमनाकला वार्ड क्र. 14 आंगनबाड़ी केंन्द्र नमनाकला, पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्र. 25 आंगनबाड़ी केंन्द्र गुलाब कालोनी, पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्र. 25 आंगनबाड़ी केंन्द्र पंडित पारा, शीतला वार्ड क्र. 32 आंगनबाड़ी केंन्द्र दूर संचार ऑफिस, रामानुज वार्ड क्र. 33 आंगनबाड़ी केंन्द्र केंन्द्रीय जेल परिसर, रामानुज वार्ड क्र. 33 आंगनबाड़ी केंन्द्र जोड़ा तालाब, डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्र. 45 आंगनबाड़ी केंन्द्र जोड़ा बहेरा, संत गहिरा गुरू वार्ड क्र. 46 आंगनबाड़ी केंन्द्र हुण्ड्रालता, संत गहिरा गुरू वार्ड क्र. 46 आंगनबाड़ी केंन्द्र नरवापारा एवं संत गहिरा गुरू वार्ड क्र. 46 आंगनबाड़ी केंन्द्र खालपारा भर्ती की जानी है।
जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं आयुक्त नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इस हेतु केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अंबिकापुर (शहरी) में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकते हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तें एवं अहर्ताओं के सम्बन्ध में परियोजना कार्यालय, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती हैं।