news-details

महासमुंद : स्कूटी से घर लौटते समय महिला को मोटरसायकल ने मारी ठोकर, पैर में गंभीर चोट

महासमुंद में सब्जी लेने के बाद स्कूटी से अपने घर लौटते समय एक महिला को मोटरसायकल ने ठोकर मार दी, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आने पर मामला दर्ज कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल 2025 को श्वेता शालिनी अपनी प्लेजर स्कूटी क्रमांक CG 06 GQ 0449 से महासमुंद सब्जी मार्केट गयी थी, तथा  सब्जी लेने के बाद अपनी स्कूटी से अपने घर आते समय डिगेश वे‍ल्डींग के सामने पिटियाझर रोड़ महासमुंद के पास के करीब 07:20 बजे सामने से मोटर सायकल पैशन प्रो0 क्रमांक CG 06 GB 1868 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर श्वेता के स्कूटी को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे उसके बाये पैर मे गंभीर चोट आयी.

इसके बाद श्वेता को ईलाज हेतु परिवार वाले के साथ आकाल पुरख अस्प‍ताल महासमुंद गई,  जहाँ उसके पैर में कच्चा प्लास्टर कर व प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया गया, जिसका इलाज अब बेगुसराय बिहार निरसू बाबू मेमोरियल हांस्पिटल में हो रहा है. घटना को सर्वोदय महतो, मंजु देवी व वहां खड़े बहुत से लोग देखे.

मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें