news-details

बागबाहरा : जमीन में नीव खोदने की बात पर गाली गलौच, मारपीट, काउंटर केश दर्ज

बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम सालडबरी में गाली गलौच, मारपीट के मामले में काउंटर मामला दर्ज कराया गया है. घटना 18 अप्रैल 2025 के सुबह की बताई गई है.

जिसमे जगदीश साहू  ने बताया कि 18 अप्रैल 2025 को सुबह वह जानवर को पैरा देने के लिए बाड़ी में रखे पैरा लेने गया था तभी बाड़ी से लगे रमेश साहू अपने बाड़ी तरफ से उसे देख कर हमारे जमीन में जबरदस्ती नीव खोद दिये हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली देने लगा, जिसे गाली देने से मना करने पर रमेश साहू, महेश साहू और राहुल साहू तीनों मिलकर जगदीश को हमारे जमीन में घर बना रहे हो कहकर डण्डा से मारने लगे.

लड़ाई झगड़ा की आवाज को सुनकर बीच बचाव करने आये देवशरण साहू और देवलाल साहू के साथ भी हाथ मे रखे डण्डा एवं कुल्हाड़ी से मारने लगे, जिससे उन्हें चोट आई.

जबकि रमेश साहू ने बताया कि 18 अप्रैल 2025 को सुबह 07:30 बजे वह खेत से वापस घर आया तो जगदीश साहू अपने बाड़ी में देव लाल के साथ खड़ा था, जिसे देख उसके द्वारा हमारे जमीन में नीव क्यो खुदवा रहे हो पूछने पर देवलाल साहू द्वारा तुम्हारे जमीन में मकान नहीं बनवा रहे है कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे रमेश के द्वारा मना करने पर देवलाल मुझे क्या कर लेगा कहकर धक्का दिया तथा उसी समय देवशरण साहू हाथ में डण्डा लेकर आया और डण्डा से मारने लगा. जिसे देख रमेश के भाई महेश साहू और लड़का राहुल साहू बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा, मारपीट से सभी को चोट आई है.

दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें