
महासमुंद : कर्नेल ढाबा के पास मोटरसायकल की ठोकर से टुटा युवक का हाथ
महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम घोड़ारी बाजार से सामान खरीद कर वापस घर आते समय कर्नेल ढाबा के पास मोटरसायकल की ठोकर से एक युवक का हाथ टूट गया, जिसके बाद उसका ईलाज रायपुर में जारी है.
ग्राम बरबसपुर निवासी राजेश कुमार ढीढी ने बताया कि 05 अप्रैल 2025 को उसका पुत्र लक्ष्मीवनारायण ढीढी एवं ईश्वसर प्रसाद मन्नाहडे के साथ वह ग्राम घोड़ारी के बाजार अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GZ 3853 से गया था, जहाँ से सामान खरीद कर वापस ग्राम बरबसपुर रोड किनारे किनारे आते समय एनएच 53 रोड कर्नल ढाबा ग्राम घोडारी के पास विपरित दिशा ग्राम बिरकोनी से घोड़ारी के तरफ जा रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CZ 8142 के चालक के द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके पुत्र लक्ष्मीनारायण जो पीछे मे बैठा था उसके वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे उसका हाथ टुट गया है और सिर में आंख के पास तथा शरीर के अन्य भागो पर चोटे आयी. वर्तमान मे लक्ष्मीनारायण का ईलाज वी केयर हास्पीटल रायपुर मे चल रहा है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.