
बसना : जमीन की बात को लेकर बुजुर्ग से पुत्र और नाती ने की मारपीट
बसना थाना अंतर्गत ग्राम भुलका में एक बुजुर्ग से जमीन की बात को लेकर मारपीट उसके पुत्र और नाती के द्वारा मारपीट किया गया है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम भुलका निवासी समारू पटेल ने बताया कि 18 अप्रैल 2025 को रात्रि करीबन 08:00 बजे जब वह अपने घर में था तो तभी उसका पुत्र अभेलाल पटेल व नाती रमेश पटेल जमीन की बात को लेकर उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये और अभेलाल पटेल जान से मारने की धमकी देकर ईंट से सिर में वार कर दिए.
तब समारू पटेल किसी तरह वहां से निकलकर ईलाज हेतु कल्पना नर्सिंग होम परसकोल जा रहा था तो तभी धानापाली के पास उसका नाती रमेश पटेल, उसका मामा उग्रेशन पटेल व मनबोध पटेल तीनों उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व लात से मारपीट किये, जिससे वह जमीन पर गिर गया और तीनों मिलकर घसिट-घसिट कर लात से मारपीट किये.
घटना को आसपास के लोग देखे सुने और बीच बचाव किये, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.