news-details

तेन्दूकोना : मोटरसायकल में शराब परिवहन करते एक गिरफ्तार

तेन्दूकोना पुलिस ने 24 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GF 5918 में एक व्यक्ति को एक सफेद प्‍लास्टिक बोरी में शराब रखकर बिक्री करने हेतु ले जाते पकड़ा है.

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नाथूराम साहू पिता अग्राहिज साहू उम्र 62 वर्ष ग्राम घोघरा को पकड़कर उसके कब्जे से एक सफेद प्‍लास्टिक बोरी में रखे 34 नग देशी प्लेन (रोमियो) शराब प्रत्येक में 180-180 ML भरी हुई कुल मात्रा 6120 ML कीमती करीबन 2720 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली मोटरसायकल प्लेटिना कीमती करीबन 20000 रुपये कीमती 22720 रूपये मिलने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें