news-details

महासमुंद : सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र शेर बच्चों को कर रहा है आकर्षित

नए रंग रोगन और चित्रकलाओं से आंगनबाड़ी केन्द्र को मिला नया स्वरूप

महिला एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा उनके संवैधानिक हितों की संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करने हेतु महिला बाल विकास विभाग का गठन किया गया है। शासन के इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिये जिला महासमुन्द में एकीकृत बाल विकास परियोजना महासमुंद ग्रामीण के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शेर कमांक 1 ग्राम शेर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा साहू एवं सहायिका श्रीमती सावित्री साहू द्वारा गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा रहा है। यहां का आंगनबाड़ी एक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उभरा है। दीवारों में नए रंग रोगन और चित्रकलाओं से यह बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सभी बच्चे नियमित आंगनबाड़ी केन्द्र आते हैं, जिससे पोषण के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा का भी लाभ मिल रहा है। इस आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती-3, धात्री 4, 06 माह से 03 वर्ष के बच्चे 18, 03 से 06 वर्ष के बच्चे 25 एवं किशोरी बालिका-15 दर्ज हैं।

कार्यकर्ता पुष्पा साहू एवं सहायिका द्वारा पालको को स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा गृहभेंट एवं समुदाय आधारित कार्यक्रम (सुपोषण चौपाल) एवं व्हीएचएसएनडी दिवस में दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में वर्तमान में गंभीर कुपोषित एवं सैम बच्चे नहीं है। कार्यकर्ता द्वारा शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा खेल खेल के माध्यम से दिया जा रहा है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रचार किया जा रहा है, जिससे विभिन्न योजनाओं नोनी सुरक्षा योजना में 100 प्रतिशत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 100 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि योजना में 84 प्रतिशत, महतारी वंदन योजना में 100 प्रतिशत एवं केंद्र में टीएचआर वितरण अंतर्गत समस्त दर्ज 40 हितग्राहियों का फोटो कैप्चर, ई केवाईसी पूर्ण किया जा चुका है। सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत टीवी और आर.ओ. एवं तथा अन्य सामग्री भी प्रदाय किया गया है, जिससे बच्चों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और शिक्षाप्रद वातावरण बना है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा आंगनबाडी केंद्र को साफ सुथरा व्यवस्थित एवं आकर्षक तरीके से रखा गया है जो बच्चों को पालकों का ध्यान आंगनबाड़ी केंद्र की ओर आकर्षित करता है। यह केंद्र न केवल बच्चों के लिए प्रेरणा है बल्कि अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एक रोल मॉडल भी बन चुका है।


अन्य सम्बंधित खबरें