
यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने ‘केसरी 2 मूवी पर लगाया डायलॉग कॉपी करने का आरोप, मेकर्स को किया टैग
अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज ‘केसरी 2’ मूवी मुसीबत में फंस गई है। मूवी पर फेमस यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने मूवी पर डायलॉग कॉपी करने का आरोप लगाया है। यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सबूत भी दिया है। उन्होंने दावा किया है कि मूवी में उनकी जलियांवाला बाग पर बेस्ड कविता को डायलॉग के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यूट्यूबर ने कैप्शन में लिखकर लगाया आरोप
यूट्यूबर ने वीडियो शेयर कर लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘चार दिन पहले मुझे केसरी 2 की ये क्लिप दिखी। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मूवी में मेरी कविता का इस्तेमाल किया गया है, जो मैंने 5 साल पहले जलियांवाला बाग नाम से अनइरेजपोएट्री पर अपलोड की थी। ईमानदारी से कहूं तो मूवी के डायलॉग सुनकर मुझे कॉपी पेस्ट वाला फील आया।’
क्रेडिट ना देने की कही बात
याह्या बूटवाला ने आगे कहा कि हां ऐसा हो सकता है कि एक विषय पर ही किसी के ख्याल मिल सकते, लेकिन एक जैसी लाइन्स होना संयोग से परे है। लेखक के तौर पर ये सबसे खराब काम है जब आप दूसरे की लाइन्स कॉपी कर लें और उन्हें क्रेडिट ही ना दें। इसके बाद यूट्यूबर ने फिल्म की स्टार कास्ट को भी टैग किया।
मेकर्स को किया टैग
यूट्यूबर ने जो वीडियो इंस्टा पर शेयर की है, उसमें उन्होंने ऊपर की साइड अपनी ओरिजनल कविता की वीडियो लगाई है और नीचे फिल्म के कॉपी किए डायलॉग की वीडियो लगाई है। फिल्म के डायलॉग यूट्यूबर की कविता से हुबहू मेल खा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है। वहीं अभी तक फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आई है।