news-details

BSNL का आजादी का प्लान, मात्र 1 रुपये में 30 दिनों तक प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और फ्री कॉल

बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर है। स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद खास ऑफर लेकर आया है। BSNL ने किफायती प्लान का नाम आजादी का प्लान रखा है

इसकी  खास बात ये है कि ये प्लान 1 रुपये में मिल रहा है। सिर्फ 1 रुपये की कीमत में कॉलिंग, डेटा और SMS की सर्विस मिल रही हैं। BSNL का यह कदम उन लोगों को जोड़ने के मकसद से उठाया गया है जिन्हें अब तक डिजिटल सर्विस नहीं मिल रही थी।

क्या है 1 रुपये वाले आज़ादी प्लान में खास?

BSNL ने अपने इस प्लान की जानकारी शेयर की है। और बताया कि 1 रुपये में मिलने वाला यह ऑफर खासतौर पर नए ग्राहकों के लिए है। इसमें कई ऐसे फायदे हैं जो आमतौर पर प्रीमियम प्लानों में देखने को मिलते हैं।

1 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों तक हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर मिलेगी। साथ ही रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलेंगे। यानी एक रुपये में पूरे महीने के प्लान वाले बेनेफिट्स मिलने वाले हैं।

कौन उठा सकता है इस प्लान का फायदा?

यह प्लान केवल नए BSNL यूजर्स के लिए लागू है। यानी जो ग्राहक अभी BSNL में नया कनेक्शन ले रहे हैं, वही इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। पुराने ग्राहक इस प्लान के लिए पात्र नहीं हैं। यानी, उन्हे ये प्लान नहीं मिलेगा। इसके अलावा कंपनी फ्री सिम कार्ड भी दे रही है, जिससे नए यूजर्स को एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

249 रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा?

अगर आप पुराने ग्राहक हैं और सोच रहे हैं कि आपके लिए क्या नया है, तो BSNL ने हाल ही में एक और शानदार प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 249 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 45 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा यानी कुल 90GB, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग बिना FUP लिमिट के मिलेगी। इसमें OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है;


अन्य सम्बंधित खबरें