news-details

PM Kisan Yojana : खाते में नहीं आई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की राशि, तो क्या करें ?

डेस्क। PM Kisan 20th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान उत्सव दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए देशभर के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की। यहां हम जानेंगे अगर किसी के खाते में पैसे आए है या नहीं आए तो कैसे चेक करें, यदि नहीं आए तो क्या करना चाहिए ?

किस्त अटकने पर यहां करें कॉल

अगर आपकी किस्त किसी कारण अटक गई है तो आप पीएम किसान योजना के कॉल सेंटर नंबर 1800-180-1551 पर कॉ कर सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जा सकती है।

पात्र किसानों को मिलती है किस्त

पीएम किसान योजना के तहत किस्त का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलता है जो इस योजना के लिए पात्र होते हैं। जैसे, आज 20वीं किस्त उन लोगों के बैंक खाते में भेजी गई है जो इस योजना के लिए पात्र हैं।

चेक करें आपका डीबीटी तो ऑन है

आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आप पूरी तरह से पात्र हैं, लेकिन फिर भी अगर आपके बैंक खाते में 20वीं किस्त नहीं आई है तो हो सकता है कि आपके बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन न हो। आप ये अपने बैंक की ब्रांच में जाकर चेक कर सकते हैं।

कई किसान ऐसे जिनको नहीं मिली किस्त

इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय गलत जानकारी दर्ज की थी, उन्हें भी 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है।

जिन किसानों ने ई-केवाईसी, भू-सत्यापन, आधार लिंकिंग जैसे काम नहीं करवाए या जिनके बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन नहीं था उनकी किस्त अटक गई है, क्योंकि नियमों के तहत ये काम करवाने जरूरी है



इस तरह करें चेक आपको मिले हैं किस्त के पैसे या नहीं

पहला तरीका

आपको सरकार की तरफ से मैसेज भेजा जाता है कि आपके बैंक खाते में किस्त भेज दी गई है जिससे आप जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिल गया है।

दूसरा तरीका

आपको बैंक की तरफ से भी आपको किस्त जारी होने का मैसेज भेजा जाता है जिससे आप जान सकते हैं आपको किस्त का लाभ मिला है।

तीसरा तरीका

किसी वजह से आपको मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है तो आप अपने नजदीकी एटीएम पर जा सकते हैं और यहां पर डेबिट कार्ड की मदद से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।

चौथा तरीका

आपके पास अगर डेबिट कार्ड नहीं है तो आप अपने बैंक जा सकते हैं। यहां पर आप अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिला है या नहीं।

पांचवा तरीका

आप यूपीआई के जरिए भी इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपके खाते में 20वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं। इसमें आपको यूपीआई की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना है। बैंक बैलेंस देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि किस्त के पैसे खाते में आए हैं या नहीं।

पैसे खाते में नहीं आने की वजह क्या है?

अगर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के पैसे आपके खाते में नहीं आए हैं, तो सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. वहां पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आप आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके अपनी स्थिति देख सकते हैं.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम है, जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6,000 की मदद दी जाती है। यह रकम तीन बराबर किस्तों में, यानी ₹2,000- ₹2,000 करके सीधे बैंक खातों में भेजी जाती है।



अन्य सम्बंधित खबरें