news-details

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 : अग्निवीर वायु भर्ती में आवेदन के लिए अंतिम  तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ओर से अग्निवीर वायु (Agniveervayu) की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जो उम्मीदवार भारतीय वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए अग्निवीरवायु के पद पर आवेदन करने का यह दूसरा मौका है। अगर आप भी अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 31 जुलाई निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 04 अगस्त कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करने से चूक गए थे, अब वे निर्धारित तय तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।



पात्रता मानदंड

  • अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • इस पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी) आदि विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • साथ ही वे उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे, जिन्होंने दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 550 रुपये निर्धारित की गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। साथ ही शारीरिक मानक परीक्षा के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट और महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी।



अन्य सम्बंधित खबरें