
CG : स्कूल नहीं जाने और चिप्स-कोलड्रिंक उधार लेने पर परिजनों ने लगाई फटकार, नाराज 16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर दे दी जान
कोरबा। जिले से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां 16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है,
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही स्कूल नही जाने के नाम पर परिजनों ने छात्रा पर नाराजगी जतायी थी। साथ ही परिजनों को बताये बगैर उधार में चिप्स-कोलड्रिंक लेने की बात पर परिजनों ने उसे फटकार भी लगाया था। जिसके बाद नाराज छात्रा ने घर के कमरें में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ये मामला बालको थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक बालकों में रहने वाली अदिति सोलंकी जैन पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। अदिति के पिता ठेकेदारी का कारोबार करते है। घर में तीन भाई-बहनों में अदिति सबसे छोटी थी। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि 1 अगस्त की रात अदिति के स्कूल नही जाने की बात को लेकर परिजनों ने उसे डांट लगा दी थी।
अदिति ने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे। इसे लेकर अदिति को परिजनों ने फटकार लगाते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए समझाइश दी थी। मां-बाप की डांस से क्षुब्ध होकर अदिति ने रात को अपने कमरें में दुपट्टे से फांसी लगा दी।
आज सुबह जब परिजन उसके कमरें में पहुंचे तो उनके होश उड़ गये। परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी बालको पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।