news-details

व्हाट्सऐप चैट ने खोले राज, छात्रों से पैसे लेकर पास कराने का झांसा देकर करते थे ठगी

ITI परीक्षा फर्जीवाड़ा, सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

बिहार : सारण पुलिस ने तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एक बड़े सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में की गई।

गिरोह भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित आंचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित ऑनलाइन आईटीआई परीक्षा के दौरान छात्रों से पैसे लेकर उन्हें पास कराने और अंकों में हेराफेरी का झांसा देकर ठगी कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब संस्थान परिसर में छापा मारा, तो चार अभियुक्तों रोहित कुशवाहा, संतोष कुमार, धीरज कुमार सिंह और रणधीर कुमार विद्यार्थी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

व्हाट्सऐप चैट ने खोला राज़ :

गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में कई अहम सुराग मिले। पुलिस को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर परीक्षा से संबंधित बातचीत मिली, जिसमें नकल कराने, प्रश्न भेजने और उत्तर दिलाने की पूरी साजिश उजागर हुई है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इस गिरोह से जुड़े तीन अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का उद्देश्य आईटीआई जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी परीक्षाओं की शुचिता को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना था। आगे की कार्रवाई के लिए साइबर फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें